Business

व्यवसाय (Business )

 

Business , क्या है ये , इसको समझना कितना आसान है और कितना मुश्किल , कुछ इस तरह जैसा लिखा गया "त्रिया चरित्रं पुरुष भाग्यं देवो न जानाति " मतलब Business को समझना मुमकिन नहीं है क्योंकि जो आज है वो कल नहीं था और कल जो हो सकता है वो आज नहीं.

 

Business हमेशा बहुत सारे बाहरी प्रभावों से घिरा रहता है जिसे कोई भी Businessmen कई वर्षों तक करने के बाद भी नहीं समझ सकता, ये किसी भी प्रकार की नौकरी से उल्टा है, यहां जोखिम असीम है और फायदा और नुकसान भी असीम है.

 

कहते हैं इसको शुरू करके चलाने में एक पूरी पीढ़ी लगती है अगर आपके परिवार में कोई Business नहीं है तो. यह भी सत्य है कि Business करने वाला कभी नौकरी नहीं कर सकता क्योंकि उसमें अनुभव बहुत होता है लेकिन स्वतंत्रता नहीं होती , कोई इतना मजबूर हो जाये की कुछ और करके भी अपना पेट नहीं पाल सकता तो नौकरी की जरुरत पड़ती है लेकिन उस समय के बाद उस व्यक्ति की जीने की इच्छा खत्म हो जाती है.

 

Business करने वाला व्यक्ति दूरदर्शी होना चाहिए, जब सब अच्छा हो तो उसे भविष्य के लिए सोच लेना चाहिए और उस का इंतज़ाम भी कर लेना चाहिये, और सबसे जरूरी बात अपने वर्तमान में जीते हुए अपने सपने भी पूरे कर लेने चाहिये।

 

Business करने वाले को ये भी समझना चाहिए की अन्य व्यक्ति जो Business नहीं करते और जिन्होंने कभी न देखा, उन लोगों को समझाना भी नहीं चाहिए , क्योंकि वो कभी समझ नहीं सकते. Business एक कला है जो हर व्यक्ति की कार्य कुशलता पर आधारित होती है ये गुप्त होनी चाहिए जैसा चाणक्य ने भी कहा है.

बड़े बड़े Business एक दिन में खत्म हो जाते हैं, ये कभी  भी अचानक खत्म हो सकते हैं लेकिन जीत उसी की होती है जो गिर कर भी वापस खड़ा हो जाए , सिकंदर वही जो हार कर भी जीत जाए , हर businessmen को सिकंदर होना चाहिए .

 

मेरी शुभकामनाओं सहित

आपका अपना

अमित सिंघल (11 March 2021)

www.amitsinghal.in 

Comments

Post a Comment